तो इसलिए बरपा है हंगामा, हो रही है कार्रवाई
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) : शिल्पांचल ही नहीं बल्कि पूरे राज्य भर में बालू, स्टोन चिप्स, कोयले के अवैध खनन और ट्रांसपोर्टिंग रोकने का निर्देश अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ( लॉ एंड ऑर्डर) कार्यालय से जारी किया गया है। करीब दस दिनों पहले ही यह निर्देश जारी किया गया है। जिसके बाद से ही पुलिस ज्यादा सक्रियता से कार्रवाई कर रही है।




एडीजी( लॉ एंड ऑर्डर) ने राज्य के सभी जिलों के एसपी, पुलिस आयुक्तों के साथ ही सभी आइजी एवं डीआइजी तथा एडीजी वेस्टर्न जोन को जारी निर्देश में कहा गया है कि बालू, पत्थर, कोयले के अवैध खनन और ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से बंद की जाये। इसे रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर कार्रवाई करें। वहीं प्रत्येक दिन इसकी रिपोर्ट डीजी कार्यालय के कंट्रोल रूम को दें। सुपरवाइजरी स्तर के अधिकारियों को इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह से ही देखा जा रहा है कि शिल्पांचल में पुलिस लगातार अभियान चला रही है। बालू तस्करी में केबू को दबोचा। उसके बाद विभिन्न घाटों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। दुर्गापुर से भी तीन को दबोचा गया। दुर्गापुर से परवेज, राम पी आदि को तलाशा जा रहा है। आसनसोल में भी पुलिस सक्रिय है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव के पहले लाला सिंडिकेट को सीबीआई और इडी द्वारा बंद कराये जाने के बाद बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध उत्खनन बंद है। लेकिन देखा जा रहा था कि विभिन्न पैच से कोयले की चोरी जारी थी। जिसे लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी।
Asansol आरके डंगाल में क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी
Darjeeling Toy Train : फिर पटरियों पर दौड़ रही, डेढ़ साल बाद