ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

बीएमएस के जेसीसी सदस्य अनन्या बनर्जी एचएमएस में शामिल

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,  जामुड़िया:एचएमएस के सोनपुर बाजारी यूनियन कार्यालय में रविवार को बीएमएस के जेसीसी सदस्य अनन्या बनर्जी एचएमएस में शामिल हो गए.सोनपुर बजरी प्रोजेक्ट सचिव कौशिक घोष तथा एरिया सचिव शिबनाथ घोष द्वारा संयुक्त रूप से झंडा पकड़ा कर यूनियन में शामिल किया गया.इस दौरान गौतम चक्रवर्ती,बिनय माजी,अजय राय,असीम बिस्वास,राम धांगर,त्रिलोचन मंडल,काजल मंडल,अभय प्रसाद,अभिजीत चक्रवर्ती,प्रगत सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

इस दौरान सचिव कौशिक घोष ने कहा की बीएमएस नेता अनन्य बनर्जी ने एचएमएस में शामिल होने की इच्छा जाहिर किया था जिसे पूरी कमिटी ने मंजूर किया तथा उन्हें शामिल किया गया.उन्होंने कहा कि एचएमएस यूनियन पुरे इसीएल में एक नंबर यूनियन है तथा इसे और भी मजबूत करना होगा.उन्होंने कहा की मजदूरों के हित में एचएमएस यूनियन काम करता था तथा आगे भी करता रहेगा.

तो इसलिए बरपा है हंगामा, हो रही है कार्रवाई 

आसनसोल में हाइवे पर मिनी बस को टैंकर ने मारी टक्कर, दर्जनभर यात्री घायल 

Leave a Reply