DURGAPURRANIGANJ-JAMURIAधर्म-अध्यात्म

आओ बनिए गुरु सिख प्यारा अंतरराष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टाइटल विनर बनी दुर्गापुर की जसप्रीत कौर

बंगाल मिरर, रानीगंज (दलजीत सिंह ) : आओ बनिए गुरु सिख प्यारा अंतरराष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टाइटल विनर बनी दुर्गापुर की जसप्रीत कौर112 देशों में लाइव प्रसारण चढ़दी कला गुरमत टेलीविजन चैनल में अंतरराष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रविवार को जसप्रीत कौर टाइटल विनर बनी एवं पूर्वी जोन की एंबेसडर के रूप में उनके नाम की घोषणा की गई। जसप्रीत की उपलब्धि से पश्चिम बंगाल ,बिहार, झारखंड एवं अन्य राज्य के सिख समाज के लोगों ने उन्हें एवं उनके परिवार वालों को बधाई संदेश दिया है। जसप्रीत को पूर्वी जोन के विभिन्न इलाकों मैं रहने वाले सिख बच्चों को गुरु इतिहास, गुरु साहिबान की जानकारी एवं धार्मिक शिक्षा प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया है।

पश्चिम बंगाल के पूर्वी जोन का एंबेस्डर गुरमत चैनल के द्वारा उन्हें नियुक्त किया गया है एम उपाधि दी गई है। जसप्रीत ने बतलाया की गुरु ग्रंथ साहिब जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर आज की पीढ़ी के बच्चों को सिख इतिहास की जानकारी निरंतर दी जाएगी । बच्चों के दिल में बचपन से ही सेवा भावना के प्रति जागरूक किया जाएगा। बच्चे बड़े होकर मानवता की सेवा में अहम भूमिका निभाये यही मेरे जीवन का उद्देश्य है । जसप्रीत के पिता सरदार अमरजीत सिंह,। मां अमरजीत कौर एवं भाई दलबीर सिंह ने बताया कि जसप्रीत बचपन से ही धार्मिक रुचि रखती थी एवं लोगों की सेवा में आगे रहती थी आज उसके उपलब्धि से हम लोग बहुत खुश हैं हमारी बच्ची ने हमारा एवं हमारे समाज का मान बढ़ाया है।

13 वें राग रतन कीर्तन मुकाबला के विजेताओं को तख्त श्री हरमिंदर जी पटना साहेब में किया गया सम्मानित

Leave a Reply