ASANSOL

कौशल विकास समिति द्वारा अकाउंटेंट के प्रशिक्षण की व्यवस्था

बंगाल मिरर, आसनसोल :  पश्चिम बर्दवान जिले के जिला शासक के नेतृत्व में इसकी कौशल विकास समिति के सहयोग से 33 लोगों ने बस, ट्रक व कार के ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया है जिस पर कार्य आरंभ कर दिया गया है। शीघ्र ही उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी एवं प्रशिक्षण के पश्चात उनको एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं साथ ही रोजगार के लिए उचित व्यवस्था भी किए जाने का प्रावधान किया गया है। 

रानीगंज चैंबर अध्यक्ष ने लिखा पत्र
संदीप भालोटिया(फाइल फोटो)

 कौशल विकास समिति के सदस्य एवं इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संदीप भालोटीया ने बताया की शीघ्र ही 20 लोगों के एक दल का प्रशिक्षण अकाउंटेंट्स के लिए भी होने जा रहा है, जिसके लिए लोगों से आवेदन मांगा गया है। देखा गया है कि जीएसटी के इस दौर में अकाउंट में निपुण लोगों की बहुत अधिक कमी है एवं व्यवसाई तथा उद्यमी लगातार परेशान रहते हैं। अतः 20 लोगों के एक दल को अकाउंट में ट्रेनिंग दी जाएगी और उनको सर्टिफिकेट दिया जाएगा।  इसके पश्चात उनको रोजगार के लिए भी व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी विभिन्न विधाओं में कौशल विकास प्रशिक्षण का काम किया जा रहा है जिससे बेरोजगारों एवं विभिन्न विधाओं में इच्छुक प्रशिक्षुओं के लिए काम किया जाएगा।

Leave a Reply