ASANSOL

चैंबर ने मंत्री मलय घटक को किया सम्मानित, विकास को लेकर दी महत्वपूर्ण जानकारियां

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : कल शाम आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स ( Asansol Chamber of Commerce) के चेम्बर भवन में पश्चिम बंगाल सरकार के लाॅ, जुडिशियल एवं पि डब्ल्यू डी मंत्री मलय घटक (Moloy Ghatak) को सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम चेम्बर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सचिव शम्भु नाथ झा ने फुलों का गुलदस्ता एवं मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया। वहीं सलाहकार  जगदीश प्रसाद केडिया ने उन्हें उत्तरीय पहना कर सम्मानित किया । स्वागत भाषन अध्यक्ष नरेश कुमार अग्रवाल ने दिया एवं सचिव शम्भु नाथ झा ने मंत्री का आभार प्रकट किया कि हर पल वे चेम्बर का किस तरह उपकार करते हुए आ रहें हैं । सचिव ने उन्हें मोहन बगान क्लब के उपाध्यक्ष बनने पर भी बधाई दी एवं प्रस्ताव भी दिया कि चेम्बर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आसनसोल में मोहन बगान एवं मोहम्मडन क्लब के बीच एक फुटबाल मैच कराना चाहता है । अन्त में मंत्री से अनुरोध किया कि आसनसोल के जन गण को प्रापर्टी टैक्स में राहत दिलाने में मदद करें । सलाहकार जगदीश प्रसाद केडिया ने भी वक्तव्य रखा । 

 मंत्री ने अपने वक्तव्य में इस क्षेत्र में हो रही उन्नयनमूलक कार्यों पर सभी का ध्यान आकर्षित किया । उन्होंने मेडिकल कॉलेज खोले जाने पर सबसे ज्यादा जोड़ दिया । उन्होंने जानकारी दी कि एक या दो नये इंडस्ट्रीयल पार्क बनाया जाने वाला है जिससे यहां के उधमियों को लाभ मिलेगा । साथ ही साथ उन्होंने बताया कि बहुत जल्द एक गैर सरकारी अस्पताल आसनसोल क्षेत्र में आने जा रहा है । उन्होंने चेम्बर ‌के सदस्यों को सुचित करते हुए कहा कि दामोदर के उपर बनने वाला पूल का सर्वे का काम चल रहा है । रिपोर्ट आते ही काम शुरू होने की सम्भावना है । प्रापर्टी टैक्स के विषय मे उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार से गुहार लगाई गई है आशा है फल सकारात्मक ही होगा । अन्त में चेम्बर के सदस्यों को उन्हें सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बगडिया , उपाध्यक्ष सतपाल सिंह किर, सह सचिव सुनित दास, सह कोषाध्यक्ष संतोष दता , दिनेश पोद्दार, मुकेश तोदी, प्रेम गोयल, सुनिल सोनकर, मुरली,राजन बग्गा, बबलू अरोड़ा, मो गुड्डू, अमर प्रसाद एवं सुब्रत चटर्जी के अलावा सैकड़ों सदस्य मौजूद थे ।

आईएनटीटीयूसी प्रदेश अध्यक्ष ऋतव्रत ने कहा एक कारखाने में होगा INTTUC का एक ही यूनियन

तो इसलिए बरपा है हंगामा, हो रही है कार्रवाई

Leave a Reply