ASANSOL

ASANSOL वासियों को संपत्ति कर में छूट देने की मांग सीएम से की चैंबर ने

बंगाल मिरर, पानागढ़: आज पानागढ़ इंडस्ट्रीयल पार्क में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स का प्रतिनिधित्व किया अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सचिव शम्भु नाथ झा ने । आज के आयोजक थे पश्चिम बंगाल सरकार एवं उनके अधिन पश्चिम बंगाल इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन । आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के तरफ से सचिव शम्भु नाथ झा ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन अधिकारियों के माध्यम से सौंपा ।

जिसमें उन्होंने कुछ विशेष बातों का उल्लेख किया ।
उन्होंने लिखा आपका ध्यान विशेष मुद्दों पर करना चाहता हूं ।
1.अगर इस वर्ष दिसंबर माह तक कोरोना महामारी का प्रकोप कम रहा तो इस साल आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स एक इंडस्ट्रीयल ट्रेड़ फेयर करना चाहता है । जिससे बाहर के उद्योगपति इस अंचल में आकर अपना उधोग लगाने में इच्छुक हो । समय आने पर हमलोग आपसे मिलने आएगें एवं आपसे पुर्ण सहयोग मिलने की आशा रखता हूं ।

  1. आसनसोल से Airport क लिए WBTC की Volvo Bus रात 11.30 बजे चलाई जानी चाहिए । जिससे सुबह-सुबह लोगों को flight पकड़ने में सहुलियत होगी ।
  2. आसनसोल नगर निगम के जन गण को इस Covid काल में अगर प्रापर्टी टैक्स में 50% छुट दे दी जाय तो चेम्बर केम्प लगा कर एक महीने में ही सारा टैक्स नगर निगम को दिलाने में सहायता करेगा ।
    आशा है हमलोगों का अनुरोध पर आप विशेष ध्यान दिजीयेगा ।

Leave a Reply