LatestPURULIA-BANKURAWest Bengal

भाजपा विधायक ने किया कोर्ट में सरेंडर, दूसरी शादी की लगा था आरोप

बंगाल मिरर, बांकुड़ा : भाजपा (BJP) विधायक चंदना बाउरी ( Chandana Bouri) ने गुरुवार को बांकुरा जिला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। चंदना और उनके ड्राइवर कृष्ण कुंडू की कथित शादी का मामला 19 अगस्त को सामने आई थी। इसके तुरंत बाद कृष्णा की पत्नी रुम्पा कुंडू ने गंगाजलघाटी थाने में चंदना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उस मामले में चंदना ने सरेंडर कर दिया।

chandana bouri File Photo


 रुम्पा ने लिखित शिकायत में कहा कि कृष्णा पार्टी के कार्य के लिए चंदना के साथ रहता था। इसी वजह से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था और उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। चंदना और उनके पति को धमकी देने के अलावा, रुंपा ने कई आरोप लगाए। आरोपों के आधार पर, पुलिस ने भाजपा विधायक और कृष्णा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (वधू प्रताड़ना ), 494 (विवाहेतर संबंध), 406 (विश्वास भंग) और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में विधायक ने सरेंडर कर दिया है.

Leave a Reply