ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

50 लाख की लागत से गोविंदनगर में दुरुस्त होगी सड़क, निवासियों ने निगमायुक्त एवं चेयरपर्सन के प्रति जताया आभार

बंगाल मिरर, गोविंदनगर :   शुक्रवार के दिन आसनसोल नगर निगम के 12 नंबर वार्ड गोविंद नगर में आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से सड़क निर्माण के सर्वे के लिए गई एक टीम सोविक शाह, चंदना मुखर्जी अधिकारियों की टीम गोविंद नगर की सड़क का किया सर्वे एवं उक्त सर्वे कर आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी को सौंपा जाएगा ताकि गोविंद नगर के सड़क निर्माण किया जा सके तकरीबन ढाई से 3 किलोमीटर का पूरा रास्ता का होगा निर्माण का सर्वे हुवा है ,


इस विषय पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा गोविंद नगर वासियों की बहुत दिन से यह आवेदन आ रहा था सड़क निर्माण का हम लोगों ने आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी को आग्रह किया था आज टीम सर्वे के लिए गई है काम भी बहुत जल्द करने की कोशिश किया जाएगा ,आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ नितिन सिंघानिया ने कहा हमारी सर्वे टीम गोविंद नगर में आज गई थी तकरीबन 50 लाख की लागत से वहां पर सड़क निर्माण का कार्य जल्द सरकारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद शुरू कर दिया जाएगा ताकि वहां के लोगों को कोई दिक्कत ना हो।


 दूसरी तरफ़ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ तथा महासचिव तरसेम सिंह ने कहा कि सेंट्रल कमेटी को खालसा सिंख संगत गोबिन्द नगर गुरुद्वारा कमेटी ने बताया था हम लोगो ने अपने स्तर से प्रशाशक अमरनाथ चटर्जी से इस कार्य को जल्द करने का आवेदन किया था आज उनकी सर्वे टीम आई है साथ मे आसनसोल दुर्गापुर देबलपमेंट अथर्टी के सी ई ओ नितिन सिंघानिया जी का भी बहुत बहुत धन्यवाद आशा करते है कार्य भी जल्द पूरा हो जायेगा। सर्वे हो जाने के बाद सर्वे टीम को खालसा सिख संगत गोविंद नगर की तरफ से सम्मानित भी किया गया 


गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव राम सिंह ने कहा आज नगर निगम एवं आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की जो टीम यहां सर्वे के लिए आई है हम सभी का धन्यवाद करते हैं और खास करके सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का भी जिन्होंने हम लोगों के साथ इस कार्य में बहुत सहयोग किया हम आशा करते गोविंद नगर सड़क का जो कार्य है जल्द पूरा हो जाएगा। इस कार्यक्रम में अर्जुन सिंह ,तरसेम सिंह ,सुरजीत सिंह मक्कड़, सलविंदर सिंह,राम सिंह सोहन सिंह ,हरदयाल सिंह,हरजिंदर सिंह, संतोख सिंह सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थ

Breaking : आसनसोल शहर में कल से ऑटो-टोटो को ऐसा करना पड़ेगा भारी, सुबह 8 से रात 8 तक यहां रहेगी रोक

लच्छीपुर में दुकानों की जांच को पहुंची निगम और पुलिस टीम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *