आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा (ट्रस्ट) द्वारा बाबा गणिनाथ जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा (ट्रस्ट) राधानगर के तत्वावधान में मध्यदेशीय वैश्य समाज के कुलदेवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री गणिनाथ आश्रम/मंदिर राधानगर में बाबा का 62 वाँ वार्षिक पुजनोत्स्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा का पुजन्, हवन संपन्न हुआ।अमेरिका न्युयॉर्क निवासी मुख्य संरक्षक डॉक्टर राज किशोर गुप्ता के भांजा उदय गुप्ता द्वारा अभ्यूदय ध्वजारोहण हुआ।मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ सदस्य भोला प्रसाद साव के द्वारा पगडी उदय गुप्ता को पहनाया गया।
परंपरानुसार गायत्री मंत्र के बाद मंचासीन अतिथियों को सम्मानित किया गया।उसके बाद बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संस्था के द्वारा सेनिटाईजर और मास्क की ब्यवस्था किया गया।मंच का कुशल संचालन सह सचिव आशिष साव और निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने किया।सभी श्रद्धालुओं के लिये दोपहर के भोजन ब्यवस्था किया गया।राधानगर,नियामतपुर, बामनडिहा के युवाओं ने अपनी कर्मठता का परिचय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।मौके पर इ सी एल के हेड आफिस के एच आर डी मैनेजर कुमारी कृति गुप्ता को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य संरक्षक अयोध्या प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता, सचिव सुखदेव गुप्ता, उप सचिव आशीष साव,उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता, मुख्य सलाहकार श्यामसुंदर गुप्ता, मुख्य सलाहकार संजय गुप्ता, सुदामा साव,राकेश साव,पिन्टु कुमार प्रियदर्शी,अमित साव, जितेंद्र साव, बैजनाथ साव,दुर्गा प्र साव, दिनेश बाबु,सुदामा बाबु, दिपक साव,महिला सदस्य रिना साव, बबिता गुप्ता और काफी संख्या मे सदस्य गण उपस्थित थें।युवा संघ सदस्यों में आदित्य साव, संतोष साव, जितेश गुप्ता, सुरज गुप्ता, कुन्दन गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम के समापन की घोषना बिनोद गुप्ता ने किया।