संत मेरी स्कूल में चैंबर और मारवाड़ी युवा मंच का पौधारोपण
बंगाल मिरर, आसनसोल: हर माह की तरह इस बार भी पांच तारीख को आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स एवं मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल के तरफ से संत मेरी गोरेटी स्कूल, कालीपहाड़ी में फलों के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया । ये दोनों संस्थाएं हर माह किसी ना किसी स्कूल में वृक्षारोपण करता आ रहा है। इन संस्थाओं के पदाधिकारियों का कहना कि इससे परिवेश शुद्ध एवं आक्सीजन की कमी दूर होती है । समाज के लोगों के द्वारा इस पहल को काफी प्रशंसा मिल रही है ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/09/img-20210905-wa00103632037578723086135-448x500.jpg)
आज के कार्यक्रम में उपस्थित थे संत मेरी स्कूल की सिस्टर मुक्ता , आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सचिव शम्भु नाथ झा । मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल – प्रदेश उपाध्यक्ष
अभिषेक केडिया – अध्यक्ष
संदीप दारुका – सचिव
हर्ष खंडेलवाल – वृक्षारोपण संयोजक
बिनय मिहरिया
मोहित अग्रवाल
विवेक संतोरिया