ASANSOLBusiness

बालू संकट दूर करें, रोकें कालाबाजारी अन्यथा लोग सड़क पर उतरेंगे : झा

बंगाल मिरर, आसनसोल : बालू संकट के कारण पश्चिम बर्द्धमान जिले में ही हजारों लोग बेरोजगार हैं, वहीं रोजाना करोड़ों का कारोबार ठप है । सरकार द्वारा बालू उठाव को लेकर कोई सटीक नीति न होने के कारण विगत कई वर्षों से जारी समस्या ने बीते कुछ दिनों से की गई कार्रवाई के कारण विकराल रूप ले लिया है। वहीं शिल्पांचल में बालू की कालाबाजारी की जा रही है। दो हजार रुपये ट्रैक्टर बिकने वाली बालू नौ हजार रुपये ट्रैक्टर बिक रही है।

आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने प्रशासनिक अधिकारियों को संदेश भेजकर इस समस्या के समाधान के प्रति ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को लिखा है कि मैं आपका ध्यान बहुत ही ज्वलंत समस्या की ओर ले जाना चाहता हूं । हठात बालू की कमी एवं उसके दामों में उछाल के कारण लाखों गरीब मजदूर भुखे मरने की नौबत पर आ गयें हैं । कल तक जो लोग कम कीमत पर बालू बेच रहे थे ,आज वही लोग ज्यादा कीमत पर बालू बेच रहें हैं । आखिर क्यों ? बालू की कोई कमी नहीं हुई है । फिर ये कालाबाजारी कैसे हो रहा है । मजदूरों को ध्यान में रखते हुए इस पर जल्द कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा लोग सड़क पर उतरेंगे

Durgapur का बैंक अधिकारी, पत्नी की हत्या कर पहुंचा थाना 

Leave a Reply