बंगाल मिरर, कोलकाता : कोयला तस्करी ( Coal Case) मामले में इडी के सामने हाजिर होने के बाद टीएमसी ( AITC) महासचिव अभिषेक बनर्जी (ABHISHEK BANERJEE) करीब नौ घंटे तक चली पूछताछ के बाद बाहर निकले तो आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। उन्होंने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि हम भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। भाजपा को जो उखाड़ना है, उखाड़ ले। हम हर उस राज्य में जायेंगे, जहां भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है। भाजपा चाहे कोई भी एजेंसी लगा ले, कुछ हासिल होनेवाला नहीं है। 2024 में तृणमूल कांग्रेस ही भाजपा को हरायेगी।



सुने अभिषेक ने क्या कहा
गौरतलब है कि कल कोलकाता से दिल्ली रवाना होने से पहले भी अभिषेक ने चैलेंज किया था कि दस पैसे का आरोप साबित होने पर फांसी पर लटकने को तैयार हूं।