रंगेहाथ पकड़ाये चोर, हुई पिटाई
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी: दिनदहाड़े दो युवकों को चोरी की कोशिश करते रंगेहाथ पकड़ा गया। तभी आक्रोशित भीड़ ने युवकों का जमकर पिटाई कर दिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पता चला है कि आसनसोल के मिठानी गांव में सोमवार दोपहर दो युवकों एक खाली घर में घुसे। ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने पूरे घर को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को छुड़ाया और ले गए।




यहां तक कि चोरी करने आए युवकों की मोटरसाइकिलों में भी तोड़फोड़ की गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छुड़ाया और नियामतपुर पुलिस चौकी ले गई।