PANDESWAR-ANDAL

रेल मंडल के फूड सेफ्टी ऑफिसर ने अंडाल में मॉडल स्टॉल का निरीक्षण किया, प्रशिक्षण दिया

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, अंडाल: आसनसोल रेल मंडल के फूड सेफ्टी ऑफिसर एके पारियां ने आज अंडाल रेलवे स्टेशन में दो मॉडल स्टॉल का का निरीक्षण किया उसके साथ साथ अंडाल रेलवे स्टेशन के जितने भी फूड विक्रेता है सभी को कंप्यूटर के पावर पॉइंट के माध्यम से उन लोगों को प्रशिक्षण दी गई

श्री परिया ने बताया कि कोविड-19 जब से चालू हुआ है और जातियों का स्टेशनों में यातायात शुरू हो गया है और जितने भी स्टाल है फोरम में किस प्रकार से कोविड-19 नियम को पालन करते हुए कैसे काम करना है कोई भी यात्री बिना माफ स्टोल पर ना आए ज्यादा कर कर ऑनलाइन पेमेंट ले आज किस प्रकार से स्टॉल चलाने वाले लोगों को सतर्क किया गया और covid-19 स्टॉल संचालन करने वाले व्यक्ति को कहा गया कि आप मार्क्स सैनिटाइजर हैंड ग्लव्स और यह सब का प्रयोग करें अगर किसी प्रकार का एहसास होता है कि बुखार है तो उपचार करवाएं स्थानीय डॉक्टर से

उन्होंने बताया कि बहुत सारे जन हार जहां पर नॉन वेज और वेज के लिए अलग-अलग फ्रीज होना चाहिए बाजार से हरी सब्जी खरीद के लाए तो उसे अच्छे से धोना चाहिए किचन की साफ सफाई विशेष तौर पर अच्छा रखना चाहिए बर्तन की भी साफ-सफाई अच्छी तरीका से होना चाहिए यह सभी की जानकारी आज उन्होंने दी मौके पर उपस्थित थे अंडाल के स्टेशन मैनेजर अजय प्रकाश सीआईडी सुरेंद्र पाल हेल्थ इंस्पेक्टर पीके गुप्ता उमेश कुमार आदि उपस्थित

Leave a Reply