ASANSOL

वार्ड नंबर 44 के नया धर्मशाला में दूसरे चरण का टीकाकरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : वार्ड नंबर 44 के नया धर्मशाला में दूसरे चरण के पहले दिन टीकाकरण का कार्यक्रम आसनसोल नगर निगम के सहयोग से 10:30 बजे शुरू हुआ जिसमें कुल 330 लोगों को टीका दिया गया। टीका प्रथम डोज के अलावा दूसरी डोज लेने वाले को भी दिया गया। शांतिपूर्वक टीकाकरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके लिए यहां पर पुलिस की भी व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर विमल जालान ने कहा कि नया धर्मशाला में दूसरे चरण के पहले दिन कुल मिलाकर तीसरी बार टीका देने का कार्यक्रम हुआ है जिससे लोगों में काफी खुशी है उन्होंने आसनसोल नगर निगम के बोर्ड चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के इसके लिए धन्यवाद दिया। विमल ने कहा कि वार्ड की पूर्व पार्षद उमा श्रॉफ किसी कारणवश आसनसोल के बाहर गई हुई है लेकिन जाने के पहले इस टीकाकरण कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था करके गई है।

लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए वार्ड कमेटी के सदस्य सुबह से ही लगे हुए हैं। मुकेश शर्मा, रिंकू साव, मुकेश झा, राकेश केडिया मधुमिता दास, सनी वर्मा और रिप्पी वर्मा की मुख्य भागीदारी रही। यह कार्यक्रम कल भी 10:30 बजे से शुरू होगा।

Leave a Reply