ASANSOL

मिथिला विकास परिषद अध्यक्ष अशोक झा को मिथिला चेतना सांस्कृतिक समिति ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर,  एस सिंह, आसनसोल : आज आसनसोल के ग्रांड होटल में  अशोक झा, अध्यक्ष, मिथिला विकास परिषद कोलकाता को आसनसोल मिथिला चेतना सांस्कृति समिति के द्वारा मिथिला का पाग , दुपट्टा, मिथिला पेंटिंग का मास्क एवं फुलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया ।  अशोक झा कोलकाता के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में मिथिला के लिए आन्दोलन में अहम भूमिका निभाते देखा गया है ।

श्री झा मैथिली भाषा एवं मिथिलांचल के लिए हमेशा आवाज उठाते आ रहें हैं। उनके आने से आसनसोल मिथिला चेतना सांस्कृति समिति के उपाध्यक्ष शम्भु नाथ झा के अगुआई में एक प्रतिनिधि दल ने उन्हें सम्मानित किया । मौके पर अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन मेहता , संयोजक सुनील मिश्रा, सचिव देवकांत झा सदसय नन्द किशोर झा एवं ललितेश्वर झा मौजूद थे ।

Leave a Reply