ASANSOL

Asansol बाजार में सक्रिय हुए मोबाइल चोर, दो रंगेहाथ पकड़े गये

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल : दुर्गापूजा को लेकर बाजार में खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही मोबाइल चोरों का गिरोह भी बाजार में सक्रिय हो गया है। आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को बाकीडांगा से गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि त्यौहारी सीजन में बाजार में भीड़ बढ़ रही है। इसका लाभ उचक्के उठा रहे हैं। इस दौरान लोगों को भी सजग रहने की जरूरत है। ऐसे तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने सादे लिबास में पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया है। वहीं खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है। ताकि इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply