शिशु तस्करी रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5 पर रेलवे चाइल्ड लाइन आसनसोल के सदस्य लोगों ने जीआरपी एवं आरपीएफ और टीटी के जॉइंट टीम को लेकर एक बाल तस्करी को लेकर एक जागरूक रैली पूरे प्लेटफार्म में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया गया यह रैली आसनसोल स्टेशन के स्टेशन मैनेजर नदीम रशीद के नेतृत्व में किया गया
उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म पर किसी बच्चे को घूमते हुए अगर कोई देखता है अगर संदेह होता है तो तत्काल आरपीएफ व जीआरपी को संदेश दे जो कि उस बच्चे को हम लोग रेस्क्यू कर कर उसके परिवार के परिजनों तक हम लोग पहुंचा सके और जैसे कि ट्रेन में स्कार्टिंग के समय में रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी घूमते हैं अगर किसी भटकता हुआ बच्चे पर अगर आप लोगों की नजर आती है तो तत्काल उस बच्चे को अपने हिरासत पर ले ले कि बच्चे की कोई गलत लाइन पर ना चला जाए और टीटी लोग भी अक्सर ट्रेन में चलते हैं उन लोगों को भी यही संदेश दिया गया जैसे कि बाल तस्करी को हम लोग बचा सके और बच्चे को भविष्य के लिए एक अच्छा जगह दें
बहुत सारे बच्चे भटकते हुए आसनसोल रेलवे स्टेशन में आ जाते हैं कुछ लोगों के गलत संगत होने के कारण नशा का सेवन करने में अपने जीवन को बर्बाद कर लेते हैं यह सब चीजों से बचाने के लिए हम लोग यह जागरूक रैली बीच-बीच में हम लोग निकालते हैं रेलवे सुरक्षा बल के महिला सब इंस्पेक्टर विलासी मींस आरपीएफ ए राव जीआरपी के अधिकारी निकेत चंद्र दास रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्य संचिता दे सोनी बर्मन अनुबंध बंद पाध्य आदि उपस्थित थे