ASANSOLASANSOL-BURNPUR

आसनसोल दक्षिण टाउन तृणमूल का स्वास्थ्य जांच शिविर

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आसनसोल दक्षिण टाउन तृणमूल कांग्रेस की ओर से मस्जिद रोड स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों का ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, नेत्र जांचकर चिकित्सकों ने परामर्श दिया। शिविर में लोगों को चिकित्सकोंं के परामर्श के अनुसार दवा भी प्रदान किया गया।

आसनसोल नगर बोर्ड के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने तृणमूल कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता करने की अपील की। यहां प्रदेश तृणमूल सचिव वी. शिवदासन दासू भी आयोजकों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे    शिविर में तीन सौ लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। मौके पर तृणमूल कांग्रेस के प्रबोध राय, उत्पल सेन, पूर्णेंदु चौधरी, सुनील चौरसिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply