ASANSOL

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा का सम्मेलन 15 को

बंगाल मिरर, आसनसोल : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा पश्चिम बंगाल यूनिट के प्रदेश युवा अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि मोर्चा का आभार सम्मेलन 15 सितंबर को 5:00 बजे आसनसोल चित्रा सिनेमा हाल के समीप आयोजित किया जाएगा | सम्मेलन में मोर्चा के अध्यक्ष परवेज सिद्दकी दिल्ली से शामिल होंगे | उन्होंने बताया कि आभार सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश सिद्दीकी हजारों की जनसभा को संबोधित करेंगे, और पश्चिम बंगाल की जनता का आभार व्यक्त करेंगे |

प्रदेश युवा अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बंगाल का विकास कर सकती है | प्रदेश युवा अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि इस अवसर पर राज्य के लोक निर्माण एवं कानून मंत्री मलय घटक और परवेज सिद्दकी को मोहम्मद असलम सम्मानित भी करेंगे | उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के हर जिले पर ब्लॉक में हर तरह विकास हुई है पश्चिम बर्दवान जिले में भी विकास कार्य किया गया है|

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा राज्य के नागरिकों की सुविधा बारे में सोचती है | मौके पर आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजित घटक, पूर्व मंत्री गयासुद्दीन मुल्ला, आरक्षण मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मो तारिक राजा खान, मौलाना उमर नेजामी कोलकता उपस्थित होगे |

Leave a Reply