BusinessKULTI-BARAKAR

ई कॉमर्स कम्पनियों के विरुद्ध धरना, CAIT का हल्ला बोल

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :  फ्लिपकार्ट,एमेजॉन,जैसी ऑन लाइन ई कॉमर्स कम्पनियों के विरुद्ध व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कैट ने आज हल्ला बोल का नारा दिया था। कैट के निर्देश पर आज बराकर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के द्वारा कल्यानेश्वरी रॉड इस्थित अग्रसेन भवन के समक्ष धरना दिया इस अवसर पर बराकर के सैकड़ों व्यापारियो ने धरना में भाग लिया


 इस अवसर पर बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने लोगो को सम्बोधित करते हए कहा कि ई कॉमर्स कम्पनियों के विरुद्ध धरना दिया जा रहा है उन्होंने कहा केंद्र सरकार उपभोक्ता कानून बनाने के बावजूद भी ई कम्पनियां मनमानी कर रहे है और कहा कि केंद्र सरकार से माग करते हुए कहा कि विदेशी कम्पनियो पर अबिलम्ब अंकुश लगावे उन्होंने कहा कि ई कॉमर्स कम्पनिया भारत के व्यपार पट हॉबी होरहे है लेकिन भारत के सभी व्यपारी कैट के बैनर तले एक जुट है और बाहरी कम्पनियों के विरुद्ध संघर्ष करते रहेंगे । 

इस दौरान  सचिब किशन दुधानी ,कोषाध्यक्षश्री नारायण सवासरिया,रामेश्वर भगत,नरेश गुप्ता ,मिठू सुल्तानिया,सीता राम बर्नवाल, सुनील भलोटिया ,मयंक सुहाशरीया,सुभाष जलान ,,शुसिल अग्रवाल ,विजय जैन ,दिलीप केड़िया,,मीठु माधोगोंडिया , सहित अन्य लोग शामिल थे

Leave a Reply