ASANSOL

त्यौहारी सीजन में RPF का सुरक्षा पर विशेष जोर, यात्री भी रहें सचेत : वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल (RPF) के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि दुर्गापूजा ( Durgapuja )  को लेकर जवानों को लेकर स्पेशल बैठक की है।  उन्होंने बताया कि अगले महीना दुर्गा पूजा होने वाला है जिसे लेकर ट्रेनों में यात्री का यातायात बहुत ही बढ़ जाता है सभी दुर्गापूजा में अपने अपने घर जाते हैं जो लोग बाहर में कामकाज करते हैं जिसे लेकर कोई भी बड़ी आपराधिक घटना घट सकती है इसी को लेकर सुरक्षा पूरे आसनसोल मंडल रेल स्टेशन में बढ़ा दी गई है जैसे कि आसनसोल रेलवे स्टेशन सीसीटीवी कैमरा की सुरक्षा को लेकर वहां पर जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है

RPF का सुरक्षा

विशेष करके कैमरा पर नजर रखें उसके बाद स्टेशन में प्रवेश करते ही यात्री का लगेज स्कैनिंग किया जाएगा और कोई भी यात्री इधर-उधर से भटक कर जो प्रवेश करते हैं स्टेशन पर वह सब जगह में भी जवानों को तैनात की जाएगी और उन्होंने बताया कि पॉकेटमार लगेज लिफ्टर के निगरानी लिए एक टीम गठित की गई है जिस टीम का नाम है स्पेशल ट्रांसपोर्ट उसके साथ साथ महिला की सुरक्षा को लेकर विशेष करके महिला कांस्टेबल लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई है और ज्यादा कर के पूजा के समय में बिहार उत्तर प्रदेश यह सब रूट की ट्रेनों में नशाखुरानी का शिकार होते हैं यात्री उसे भी लेकर एक स्पेशल टीम बनाया गया है नशाखुरानी का रोकथाम के लिए यह सब हमेशा स्टेशन हो या ट्रेनों में सिविल में घूमेंगे कुछ पुराने खूंखार अपराधियों का भी रिकॉर्ड को देखा जा रहा है कि अभी उनकी क्या हाल-चाल है फिर से तो इस सब कारोबार में वह सक्रिय तो नहीं हो गए हैं

उसके साथ साथ सभी ट्रेनों पर भी ट्रेन स्कॉर्ट की संख्या को बढ़ा दी गई है और जवानों को विशेष करके जाती है पर नजर रखने का भी बोला गया उसके साथ साथ पूरे मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी सुरक्षा का भरपूर इंतजाम कर दिया गया है रेलवे चाइल्ड लाइन के लोगों से भी बात हुई है और जवानों को कहा गया है कि किसी प्रकार की कोई लावारिस बच्चा घूमता होगा का पेड़ पौधों में कहीं दिखाई दे तत्काल उसे रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले करें यह सब को देखते हुए हम लोगों ने बीच-बीच में जागरूक अभियान भी चलाएंगे और सभी यात्रियों से हम लोग

अनुरोध करते हैं हमारे जवानों लोगों ने उन लोगों को जागरूक करेंगे महिला पुरुष कोई भी यात्री हो अनजान व्यक्ति से सफर के दौरान किसी व्यक्ति से दोस्ती ना करें और अनजान व्यक्ति से कोई खानपान की सामग्री का सेवन ना करें और डॉग स्कॉट की टीम भी इसमें शामिल रहेंगे उसके बाद उन्होंने बताया कि बिहार में शराब बंद होने के कारण हो सकता है कि पूजा के समय में यहां से शराब की तस्करी हो उस पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा  टिकट की कालाबाजारी दलालों लोगों को उन पर भी अंकुश लगाने के लिए उस पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply