ASANSOL

Asansol स्टेशन पर RPF का जागरूकता अभियान,139 हेल्पलाइन पर करें फोन

https://fb.watch/83Ymskt0v8/

बंगाल मिररकुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के RPF वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा के निर्देशानुसार आसनसोल रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म में महिला की सुरक्षा को लेकर एक जागरूक रैली की गई इस रैली में शामिल थे रेलवे सुरक्षा बल के महिलाएं और कमर्शियल विभाग के टीटी महिला लोग भी शामिल थे स्टेशन में महिला यात्रियों को जागरूक किया जा रहा था कि कहीं ऐसा महिला ऐसा है जो जो यात्रा के दौरान अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं

RPF  का जागरूकता

उसी को देखते हुए 139 हेल्पलाइन नंबर के बारे में उन्हें जानकारी दी अगर महिला स्टेशन हो या ट्रेन में सफर कर रही हैं इसी प्रकार के कोई असामाजिक तत्व के लोग अगर उनके साथ छेड़खानी या बदतमीजी कर रहे हैं तो तत्काल इस नंबर पर आप कॉल करें तत्काल आपके सेवा करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के महिला आपके पास पहुंच जाएंगे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर एमके सिंह महिला कांस्टेबल अर्चना आदि उपस्थित थे

नीरज चोपड़ा के साथ सम्मानित हुए Foodman चंद्रशेखर कुंडू

त्यौहारी सीजन में RPF का सुरक्षा पर विशेष जोर, यात्री भी रहें सचेत : वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त 

Leave a Reply