PANDESWAR-ANDAL

Andal : ड्राइवर ने लूट की रची झूठी कहानी पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

बंगाल मिरर, अंडाल : अंडाल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर रविवार की संध्या महिंद्रा पिकअप को ओवरटेक कर एक इनोवा गाड़ी में सवार दो लोगों ने रोकअर पिकअप के ड्राइवर से की मारा पीटा। उसके पास से एक लाख रुपया छीनकर फरार होने का मामला सामने आया था वही पुलिस जांच के दौरान कुछ और जानकारी सामने आई है जो चौंकाने वाली है

पिकअप के ड्राइवर ने बताया कि इनोवा गाड़ी ने उसका ओवरटेक कर पहले गाड़ी को रुकवाया। उसके बाद बंदूक दिखाकर पहले गाड़ी की चाबी छीन लिया। उसके बाद मारपीट कर एक लाख रुपया छीन कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अंडाल थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। वहीं पिकअप गाड़ी के ड्राइवर को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस इनोवा गाड़ी की खोज में जुट गई है

वही जांच के दौरान पता चला कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी ड्राइवर ने मनगढ़ंत कहानी रखी थी उस वाहन का एक दूसरे वाहन के साथ दुर्घटना हुआ था जिसके बाद वाहन चालक ने मुआवजे के तौर पर उससे रुपए मांगे तो उसने रुपए देने से मना कर दिया जिसके बाद उन लोगों ने उसका मोबाइल ले लिया और कहा कि वह पैसे देकर जाए और अपना मोबाइल ले जाए चिंता की कहानी बता कर पत्रकारों और पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया।

Leave a Reply