RANIGANJ-JAMURIA

ECL ने की जामुड़िया में अवैध खदानों की डोजरिंग

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,  जामुड़िया : श्रीपुर एरिया क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में में चल रहे अवैध कोयला खनन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार इसीएल के द्वारा खदान की भराई के लिए डोजरिंग किया जा रहा है । इसे लेकर गुरुवार की सुबह एबी पिटस जामतला के विभिन्न इलाकों में श्रीपुर एरिया क्षेत्र के सुरक्षा गार्ड , सीआईएसएफ एवं जामुड़िया थाना की ओर से इस इलाकों के खदानों में डोजरिंग किया गया । 


जानकारी प्राप्त के अनुसार अवैध कोयला खनन को रोकने के लिए इसीएल के द्वारा आये दिनों सभी इलाकों में में डोजरिंग किया जा रहा । इसके दो दिनों पहले बैजयंतीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में डोजरिंग किया गया । जब तक पुर्ण रूप से सभी इलाकों में डोजरिंग नहीं किया जाता है । इसीएल की लगातार यह डोजरिग का कार्य जारी रहेगा । इस मौके पर इसीएल के सुरक्षा गार्ड आशुतोष शर्मा , सीआईएसएफ सोफियन शर्मा , संतोष सिंह थाना के एएसआई पंचानन माजी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply