ASANSOL

बराकर में नहीं चलेगा अनैतिक कार्य, फांड़ी प्रभारी को चैंबर ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 20 सितम्बर। ड्रग्स कारोबार करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा, इलाके में किसी तरह का अनैतिक कार्य नहीं चलेगा। उक्त बातें बराकर फाड़ी के नए प्रभारी शीतल नाग ने  बराकर चैंबर आफ कॉमर्स के कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को पुलिस की ओर से हरसंभव मदद मिलेगी। 

इस अवस्त पर चैंबर के अध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुय कहा कि चैंबर गैर राजनीतिक है, हमारा काम व्यापार करना है और व्यापारियों के लिए काम करना है। हमें सुरक्षा पुलिस को देनी है सीमा पर अधिक कड़ाई  से जांच करने की जरुरत है।  चैंबर सदस्य बिनोद अग्रवाल एवं विश्वनाथ सेन ने उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर चैंबर सचिब किशन दुधानी,  रमेश्वर भगत दिलीप केडिया सुधील अग्रवाल नरेश गुप्ता नीतीश सुहासरिया सीता राम बर्णवाल।किरण मेहता बिपिन गाड़ोदिया विजय जैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply