Business

नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया उद्घाटन, PBFTI ने किया स्वागत


बंगाल मिरर, आसनसोल : केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चूअल मोड से नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम (एनएसडब्लूएस) देश को समर्पित किया। इस पोर्टल में केंद्र के 32 मंत्रालय के साथ-साथ 14 राज्यों को भी जोड़ा गया है। इस पोर्टल में सिर्फ़ एक बार आधार, पैनकार्ड और पासपोर्ट अपलोड करने के बाद इन 14 राज्यों में किसी भी अनुमति के अलग से कोई आवेदन नहीं देना पड़ेगा, यह पूरी प्रकिया ओनलाइन रहेगी। इस पोर्टल में 14 राज्यों मेन उपलब्ध ज़मीन का प्लाट तक भी देख कर पसंद किया जा सकता है।

यही नहीं विश्व के किसी भी क़ोने में बैठा एक निवेशक विदेश में बैठे-बैठे भारत में ज़मीन चिन्हित कर सभी प्रकार के अवेदनो को बिना किसी सरकारी दफ़्तर के चक्कर लगाये प्राप्त कर सकता है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक, उड़ीसा, पंजाब सहित 8 राज्यों को आज से जोड़ा गया है, वही 5 राज्य ऐसे है जो दिसंबर तक इस पोर्टल जोड़ा जायेगा। फ़िलहाल पश्चिम बंगाल को इस पोर्टल से जोड़ने की कोई सम्भावना नज़र नहीं आ रही है। मोके पर वाणिज्य राज्य मंत्री ओम्प्रकाश, सीआईआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीबीएफटीआई के महासचिव जगदीश बागडी आदि उपस्तिथ्य थे।

Leave a Reply