ASANSOL

आसनसोल में जनता की सुविधा के लिए बनेगा चार ब्रिज : मलय घटक

बंगाल मिरर,  आसनसोल : राज्य के विधि, कानून व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में अड्डा के सभागार में बठक की गई। बैठक में निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, जिला भू-विभाग के अधिकारी, पीडब्लूडी, पीएचइ, बिजली विभाग, आसनसोल नगर निगम के अभियंता मौजूद रहें। बैठक के बाद निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया की आज की बैठक आसनसोल शहर की किस तरह से सौंदर्यीकरण किया जाये इस पर विस्तृत रूप से चर्चा किआ गई है।

उन्होंने कहा की छठपूजा में श्रद्धालुओं को सुविधा देने हेतु भी चर्चा की गई है जिसमे कल्ला छठ घाट का विकास और श्रद्धालुओं के लिए शेड निर्माण पर भी चर्चा की गई है। उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में आसनसोल में चार ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। दो ब्रिज का निर्माण जिसमे एक रेलपार और बाघबंदी में जल्द शुरू किया जायेगा।

आसनसोल बार अध्यक्ष सहित सैकड़ो भाजपाइ तृणमूल में 

Leave a Reply