ASANSOL

Asansol मारवाड़ी मित्र सेवा समिति के अध्यक्ष बने विश्वनाथ डोकानिया , सचिव प्रमोद चौधरी

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति की साधारण सभा रविवार को आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मामिसेस का अध्यक्ष विश्वनाथ डोकानिया और सचिव प्रमोद चौधरी को बनाया गया। वहीं गोविंद गोयल कोषाध्यक्ष, दीपक तोदी, हरिनारायण अग्रवाल को उपाध्यक्ष, सुरेश अग्रवाल व बिमल गुप्ता को संयुक्त सचिव तथा मनोज गुप्ता को संयुक्त कोषाध्यक्ष बनाया गया।

वहीं इससे पहले निवर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष एसएन अग्रवाल एवं सचिव मुकेश तोदी ने रिपोर्ट पेश की। कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुप्ता ने लेखा-जोखा का ब्यौरा दिया। बैठक में मामिसेस के सीताराम बगड़िया, प्रेम गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, उमेश गोयल, पिंटू डिडवानिया, अजय डुमरेवाल आदि थे। मुकेश तोदी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Gulab Cyclone : बुध तक बारिश का अलर्ट, दीघा में 2 डूबे, जिलों में कंट्रोल रूम,क्विक रिस्पॉन्स टीम

Durgapur अस्पताल में तीन कोरोना संक्रमित बच्चे इलाजरत, सीएमओएच ने कहा आतंकित न हो, बरतें सतर्कता

Leave a Reply