ASANSOL

शिल्पांचल में बाढ़, चारों तरफ पानी ही पानी, खदानें बंद, ISP में घुसा पानी

बंगाल मिरर, आसनसोल: शिल्पांचल में बाढ़, चारों तरफ पानी ही पानी। चक्रवात गुलाब के कारण जारी लगातार बारिश ने शिल्पांचल में भारी तबाही मचाई है चारों और सिर्फ पानी ही पानी है बाढ़ के हालात के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है आसनसोल बर्नपुर रानीगंज दुर्गापुर अंडल कुल्टी बराकर सालानपर भी जगह इलाके पानी में डूब गए हैं

Leave a Reply