ASANSOL

KRISHNA PRASAD का महादान कार्यक्रम कल नहीं, 9 को होगा

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद नेतृत्व में दो अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आसनसोल के कल्ला बाईपास में महादान और कोरोना योद्धाओ का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था । लेकिन भारी बारिश के कारण आयोजन स्थल पर पानी भर जाने से इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है अब यह आयोजन 9 अक्टूबर को होगा यह जानकारी कृष्णा प्रसाद ने दी।

उन्होंने बताया यहां दिवंगत स्वामी सत्यानंद सरस्वती की याद में सामाजिक समरसता के लिए , दिवंगत सरस्वती देवी की याद में क्रीड़ा और सांस्कृतिक कार्यों में उत्साह प्रदान करने के लिए और दिवंगत प्रभु कुशवाहा की याद में कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल अग्रिम पंक्ति के योद्धायों चिकित्सक नर्स पुलिस सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा जाना था । साथ ही महादान में खाद्य सामग्री के पैकेट और महिलाओं को साड़ियां बांटी जानी थी । इसके अलावा दिवंगत देवाशीष घटक की याद में भी सामाजिक कार्यों के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरष्कार दिया जाना था । फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया। अब यह आयोजन नौ अक्टूबर को होगा।

Leave a Reply