ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Saayoni Ghosh ने किया दौरा पूछा आपदा में कहां थी विधायक

बंगाल मिरर, आसनसोल : युवा तृणमूल अध्यक्ष सायोनी घोष ने आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। वह लोगों से मिली और उन्हें मदद का आश्वासन दिया।  मौके पर तृणमूल कांग्रेस प्रदेश सचिव सह आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के संयोजक वी. शिवदासन दासु , वाइस चेयरपर्सन मानस दास,  टीएमवाईसी राज्य सचिव बबीता दास ,  युवा तृणमूल कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सहित तमाम सदस्य उपस्थित थे । सायोनी घोष ने कहा कि चुनाव में जीत हार मायने नहीं रखती । उनके दिल में आसनसोल के लिए एक खास जगह है । यही वजह है कि जब भी आसनसोल पर कोई मुसीबत आती है वह खुद को रोक नहीं पाती और यहां आ जाती है ।

कहां थी विधायक

सायनी घोष ने कहा कि जब से आसनसोल में यह प्राकृतिक आपदा आई है । ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार और आसनसोल का स्थानीय प्रशासन पुरी तरह से लोगों को राहत पंहुचाने में लग गया है । कैंप बनाए गए हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि इस भारी बारिश के चलते लोगों के कपड़े लत्ते सब बह गए हैं या बर्बाद हो गए हैं । उनको शून्य से अपना जीवन शुरू करने की जरुरत है । उन्होंने अग्निमित्रा पाल के कटाक्ष के जवाब में कहा कि वह हर समय राजनीति करती हैं, वह खुद को विधायिका कहती हैं, जब आपदा आई थी उन्हें तो यहां रहना चाहिए था तब वह कहां थी। उनकी बातों का तो अब जवाब देने की भी जरूरत नहीं लगती है। 

Flood In Asansol : निगम इलाके में ही ढाई हजार घर क्षतिग्रस्त, मिलेगा मुआवजा

Agnimitra Pal का कटाक्ष “पीसी मेड” दीदीमुनि मेड “बाढ़” थी, विधायक के खिलाफ लगे नारे 

Leave a Reply