ASANSOL

Asansol के बैंक में देर रात सायरन, पुलिस परेशान

बंगाल मिरर,एस सिंह,  आसनसोल: Asansol के बैंक में देर रात तक बजता  रहा सायरन, पुलिस रही परेशान आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ के निकट स्थित पार्वती कंपलेक्स में बैंक में देर रात तक सायरन बजता रहा । इसकी सूचना पाकर पुलिस पहुंची बैंक अधिकारी को फोन कर पुलिस ने बुलाया । उसके बाद छानबीन की पुलिस सूत्रों ने बताया कि पार्वती कंपलेक्स स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सायरन अचानक बजने लगा जिससे अफरा-तफरी मच गई खबर पाकर वह लोग पहुंचे और बैंक अधिकारी को बुलाया बैंक अधिकारी ने आकर ताला खोला उसके बाद देखा कि कोई अनहोनी नहीं हुई है। किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण साइरन बज रहा था। 

Asansol में शॉर्ट सर्किट से आग लाखों का नुकसान 


संकट में लोगों का दर्द बांटने आगे आये समाजसेवी कृष्णा प्रसाद
 

Asansol बाजार के प्रभावितों की सूची बनाने के लिए कल चेंबर का कैंप

Leave a Reply