ASANSOL

Asansol में शॉर्ट सर्किट से आग लाखों का नुकसान

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol में शॉर्ट सर्किट से आग लाखों का नुकसान आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मुर्गा साले स्थित एक प्रिंटिंग संस्था में शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का सामान जल गया सूचना पाकर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी से पत्थर से आग को बुझाया गया अन्यथा वहां बहुत बड़ा हादसा हो सकता था

Asansol में शॉर्ट सर्किट

संस्था के मालिक ने बताया कि पेंटिंग का काम होता है बारिश के कारण उनके संस्था संस्था में पानी भर गया था बिजली नहीं थी साफ सफाई कर्मी काम कर रहे थे शाम को भी बिजली आई मशीन जैसे ही चालू किया इसी कारण शार्ट सर्किट हुआ उसकी चपेट में आकर उनका एक कर्मी भी घायल हो गया है इसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया आज के कारण उनके करीब 42 लाख की मशीन एवं अन्य सामग्री जल गई है तृणमूल नेता मनोज रजक शिलादित्य राय भी मौके पर आए.

संकट में लोगों का दर्द बांटने आगे आये समाजसेवी कृष्णा प्रसाद

भवानीपुर में वोटों की गिनती शुरू, 21 राउंड होगी, पूरे देश की नजर टिकी 

Leave a Reply