ASANSOL-BURNPUR

Sail Wage Revision की मांग, यूनियनों का संयुक्त प्रदर्शन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर  : इस्पातकर्मियों के 57 महीने से Sail Wage Revision बकाया वेतन समझौता जल्द लागू करने की मांग को लेकर , हड़ताल को लेकर कर्मियों का निलंबन, स्थानांतरण वापस लेने आदि की मांग को लेकर बीएमएस, सीटू, एटक तथा एचएमएस द्वारा संयुक्त रूप से बर्नपुर स्कोब गेट समक्ष प्रदर्शन कर पथसभा का आयोजन किया गया।

बीएमएस से संबद्ध बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के रविशंकर सिंह एवं सीटू के शुभाशीष बसु   ने बताया कि कर्मियों के वेज रिविजन को लेकर एनजेसीएस व अन्य कई बैठकों में प्रबंधन द्वारा पर्क्स सहित अन्य मुद्दों को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है जिससे बैठकें बेनतीजा समाप्त हो जा रही हैं। वेज रिविजन नहीं होने से कर्मियों में भारी रोष है। वहीं ठेका कर्मियों का पे रिविजन शीघ्र करने के लिये एनजेसीएस की तरह अलग फोरम का गठन कर ठेका कर्मियों का शीघ्र पे रिविजन किया जायेगा। वहीं बीते 30 जून को वेज रिविजन को लेकर सेल की विभिन्न यूनिटों में की गई हड़ताल को लेकर सेल प्रबंधन कर्मियों से बदला ले रहा है। हड़ताल में शामिल कई कर्मियों को चिन्हित कर प्रबंधन द्वारा निलंबित करने के साथ स्थानांतरण किया गया है। इसे शीघ्र वापस लेने की मांग की गई है।

वहीं प्रदर्शन के पश्चात चारों श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मांगों से संबंधित ज्ञापन सीईओ को सौंपा गया। इस दौरान बीएमएस के विजय कुमार,  सीटू के शुभाशीष बसु, एचएमएस के मुमताज अहमद, एटक के उत्पल कुमार सिन्हा सहित काफी संख्या में कर्मी, समर्थक मौजूद थे।

Leave a Reply