ASANSOL

Fosbecci ने गोद लिये गांव में बांटे वस्त्र, लोगों के चेहरे खिले

बंगाल मिरर, आसनसोल : फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ( फास्बेक्की) द्वारा आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 20 नंबर वार्ड में गोद लिये गये गांव टिलाबांध में शुक्रवार को दुर्गापूजा की खुशियां बांटी गई। यहां अतिथि के रूप में आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी उर्फ राकेट थे।

इस मौके पर आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यास तूफान के बाद गांवों के विकास के लिए विभिन्न व्यवसायिक संगठनों से अपील की थी। जिसके बाद फास्बेक्की ने इस गांव को गोद लिया। जो काफी सराहनीय है। यहां महिलाओं के लिए प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया। अब यहां लोगों के बीच दुर्गापूजा के पहले वस्त्र वितरण किया गया। ताकि वह लोग त्यौहार का आनंद ले सकें। समाज को ऐसे ही संगठनों की जरूरत है। इस मौके पर फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान,महासचिव सचिन्द्रनाथ राय, विनोद गुप्ता, पवन गुटगुटिया, पूर्व पार्षद श्रावणी मंडल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply