ASANSOL

कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में ली क्लब की टीम ने प्रभु छठघाट  का निरीक्षण किया

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल के समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में ली क्लब की टीम ने कल्ला स्थित प्रभु छठघाट  का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई। यहां क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय प्रकाश, सुदीप पांडेय, प्रदीप कुशवाहा समेत अन्य थे। ली क्लब के अध्यक्ष तथा प्रभु छठ घाट के सचिव कृष्णा प्रसाद ने बताया कि घाट पर व्रतधारियों तथा दर्शनाथियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही आश्वस्त किया कि छठ पूजा को लेकर कल्ला प्रभु छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा। फिलहाल घाट को साफ-करने की जरूरत है। इसके बाद यहां मिट्टी भराई करायी जायेगी। छठ पूजा के दौरान यहां श्रद्धालुओं को पर्याप्त एवं स्वच्छ पानी मिले। इसकी भी व्यवस्था की जायेगी।

भारत बायोटेक के टीके को मंजूरी, अब 2 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन

Durgapuja 2021 Asansol-kolkata Puja Parikrama

Leave a Reply