ASANSOL-BURNPUR

रहमतनगर में टीएमसी द्वारा दुर्गापूजा पर जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल नगर निगम के वार्ड 83 के रहमतनगर स्थित पार्टी कार्यालय में मोहिशिला, शांतिनगर इलाका की सैंकड़ों महिलाओं के बीच दुर्गापूजा के अवसर पर साड़ी वितरण किया गया। जहां वार्ड की महिला अध्यक्ष शमां नाज मौजूद थी। उन्होंने कहा कि त्योहार के माध्यम से भेदभाव मिटने के साथ आपसी भाईचारा बढ़ती है। एक दूसरों के साथ खुशियां बांटने से खुशी होती है। ईद हो या दुर्गापूजा सभी त्योहार खुशी से लोग मनाते है लेकिन जो गरीब तबके के लोग है उनके लिए सभी दिन एक जैसा ही होता है। वैसे इंसान की मदद करना ही इंसानियत है। सभी धर्म इंसान को आपस में भाईचारे का संदेश देते है। ऐसे समय पर अपनी क्षमता के अनुसार महिलाओं एवं छोटे-छोटे बच्चों को इस त्योहार के मौके पर नए वस्त्र प्रदान किया जा रहा है।

तृणमूल नेता सैयाद इकबाल हुसैन ने कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग एक गुलदस्ता की तरह रहते है। सभी लाेग एक-दूसरों की त्योहारों में शामिल होकर मनाते है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गरीबों की दर्द को समझते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें लाभ पहुंचाने की कार्य कर रही है। वह लोग उनसे प्रेरणा लेकर कुछ सेवा करने की प्रयास कर रहे है।

Leave a Reply