KULTI-BARAKAR

Barakar में दुर्गोत्सव संपन्न, नहीं निकला अखाड़ा हुआ पगड़ी वितरण, शामिल हुए पूर्व मेयर

बंगाल मिरर,बराकर, संजीव यादव :  दुर्गापूजा और दूर्गा मा की मुर्ति की बिषर्जन हर्षोल्लास के साथ शांति पुर्बक सम्पन्न हुआ बराकर के हाट तला ।सार्बजनिक दुर्गापूजा।मुखर्जी दुर्गापूजा लखियाबाद दुर्गापूजाऔर नागवंशी दुर्गापूजा की प्रतिमा बीते रात धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बराकर नदी तट पर बिषर्जन किया गया इसके पुर्बकस्थानीय कमिटिके सदस्य और लोगों नेमाँ की आशीर्वादलेकर बिदाई दिए जबकि महिलाओं ने एक दूसरेबधाई देते हुये सिंदूरलगाए वही दुसरी और अखाड़ा कमिटी की ओर से सामाजिक और प्रतिष्टित लोगो को तथा अखाड़ा कमिटी के उस्तादों को पगड़ी देकर समानित कीया गया । इस अवसर श्री श्री महाबीर अखाड़ा नवयुवक संघ गवालापट्टी की और से अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष सह ग्रीनपॉइंट एकेडमी के निर्देशक डाक्टर राम बालक शर्मा ,बराकर चेम्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,डाक्टर मुरली धर यादव ,ललन राय ,मनोहर यादव ,महेंद्र यादव ,राजा भगत ,के अलावै कुल्टी आयसि अशीम मजूमदार को पगड़ी देकर समानित किया गया

इस के अलावै राम धारी यादव पूर्व पार्षद ललन सिह ,अभिषेख सिह,नरेंद्र लोहिया ,भरत साव ,रमेश्वर भगत ,दीपक झा , दमिन्द्र यादव , किसोर साव ,पपू भगत,सुरेंद्र यादव , ,शंकर यादव , राजा यादव ,मोनू साव ,शहीत अन्य लोगो को फूल माला देकर समानित किया गया मंच का संचालन संजीब यादव ने किया इस के पूर्व अखाड़ा कमिटी के संयोजक स्वर्गीय राज नारायण यादव के तस्वीर पर उपस्थित सभी लोगो ने पुष्पांजलि देकर एक मिनट का मौन रखा । श्री श्री महाबीर अखाड़ा कमिटी गायत्री नगर की और से नगरनिगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी को कमिटी की और राजू यादव ने पगड़ी देकर समानित किया ।

श्री श्री महाबीर अखाड़ा दास पाड़ा की और से कमिटी के उस्ताद स्वर्गीय सहदेव दास एवं बासु देव दास के तस्वीर पर पगड़ी एवं पुष्प देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया इस अवसर पर स्थानीय पार्षद अजित बाउरी ,बराकर फाड़ी प्रभारी सीतल नाग और दीना नाद दास को पगड़ी देकर समानित किया । श्री श्री महाबीर अखाड़ा हॉस्पिटल रॉड की और से पगड़ी कार्यक्रम का आयोजन कियागया इस अवसर पर कुल्टी आयसि अशीम मजूमदार बराकर फाड़ी प्रभारी सीतल नाग ,बराकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,काली दास बनर्जी ,नंदू बाउरी ,मिठू माधोगोंडिया , को पगड़ी देकर समानित किया गया । इस अवसर पर कुल्टी थाना समन्यवय कमिटी की निर्णायाक मंडली के सदस्य डाक्टर सुबल चक्रवती ,गोपी कृष्न दत्ता ,पलक बनर्जी ,डाक्टर एक बाल हशन डाक्टर नन्दो बनर्जी ,मलय सर्किल ने सभी अखाड़ा कमिटियों में आकर खेल का प्रदर्शन देखा ।

Barakar में उतर आया गुजरात, डांडिया-गरबा पर झूमे

Weather Alert : कल से फिर बारिश की आशंका, कोलकाता एवं दक्षिण बंगाल के 7 जिलों