ASANSOL

आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसायटी ने 50 वीं वर्षगांठ मनाई

बंगाल मिरर, आसनसोल : 1972 में स्थापित हुई आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसायटी लंबे समय से आसनसोल में सामाजिक उत्थान का कार्य कर रही है।शनिवार को आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसायटी ने 50 वीं वर्षगांठ उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में मनाई । इस अवसर पर कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन के जरिए लोगों का मनोरंजन किया ।

वही सोसायटी की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिभाशालीयों को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल क्लब के सचिव शोहन बासु उपस्थित हुए। इसके अलावा आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष निशांत सेठ, सचिव आशीष चौहान, Chairperson छयेश चौहान, Co – Chairperson दिव्या सेठ एवं संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे।

Police विभाग की पहचान ग्राउंड लेवल के कर्मी : सीपी 

Asansol व्यवसायिक संगठनों में गतिरोध, चैंबर सचिव का आरोप आन्दोलन का नाम लेकर एक अच्छे काम में विघ्न डालने की चेष्टा

Sail Pay Revision Best, Diwali से पहले एरियर भुगतान : हरजीत सिंह 

Leave a Reply