KULTI-BARAKAR

Barakar में मना गुरु रामदासजी का प्रकाश पर्व

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर ।  गुरु रामदासजी का 487 वां प्रकाश पर्व आज बैगुनिया स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुगोविंद सिंह के प्रांगण में धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर अमृतसर गोल्डन टेम्पल से आये कीर्तन जथा भूपेन्द्र सिह लोपोके ने भजन कीर्तन किया साथ ही साथ चण्डीगढ़ से आये धर्म प्रचारक साहिब सिंह मोकोटे वाले उपस्थित थे इस अवसर पर कीर्तन करते हुए श्री भूपेंद्र सिंह ने श्री गुरु राम दास  जी की के सम्बंध में कई तरह की भजन प्रस्तुत किया वही धर्म प्रचारक ने सभी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री गुरुराम दास जी की जीवन के बारे में बताते हुए कहे कि उनके आदर्श को मानते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर हम सभी को चलना चाहिए अपने समाज के विकाश के साथ साथ अशहाय गरीब लोगों को भी सेवा करना चाहिए

इस इस अवसर पर गुरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष जोगिंदर सिह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भाती इस बार भी श्री गुरु रामदासजी की जयंती धूम धाम से गुरुद्वारा में मनाया जारहा है उन्होंने बताया ऊक्त कार्यक्रम में जिले और झारखंड के बिभिन अस्थानो ने भाग लेने के लोए आये हुए है उन्होंने बातया की कीर्तन के बाद दोपहर में लगर कराया जायेगा इस के अलावै सन्ध्या में प्रकाश पर्व का आयोजन किया जायेगा ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव जितेंद्र सिंह सलूजा,आशोक सिह अरोड़ा ,चरण सिह गाधि ,अमरजीत सिंह ,सोकि सिह मनजीत सिंह ,,बबलू ,शहीत अन्य लोग सक्रिय थे । अवसर पर कुल्टी ब्लॉक नागरिक कमिटी के और से एक सेवा का केम्प लगाया गया जिसमें अध्यक्ष गुरमीत सिंह ,सचिब गोपी किशन दता ,पूणेंदु मुखर्जी,सुखबिंदर कोर ,सीखा बनर्जी ,आरती राय चौधरी ,कमल मुनि मुखर्जी ,इंद्राणी गुप्ता ,पोरेश मण्डल ,सीतल गांगुली ,मलय घोष ,कल्याण मजूमदार ने आये हुए भक्त जनों को सेवा प्रदान किया

Leave a Reply