ASANSOL

Asansol पंपू तालाब छठ घाट में चल रहे साफ़-सफाई का पूर्व पार्षद ने लिया जायजा


बंगाल मिरर, आसनसोल : छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए आसनसोल नगर निगम की ओर से युद्ध स्तर पर छठ घाटों की सफाई कार्य आरंभ कर दिया गया है। नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के सदस्यों की ओर से आसनसोल नगर निगम के विभिन्न छठ घाटों का नियमित रूप से परिदर्शन किया जा रहा है और सफाई विभाग को छठ घाटों की विशेष सफाई के कर्मियों को सफाई कार्य के लिए छठ घाटों पर तैनात कर दिया गया है। रविवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 24 के छठ घाट पंपू तालाब में नगर निगम के सैनिटाइजेशन विभाग की ओर से सफाई कार्य आरंभ किया गया।

छठ घाट को पूजा त्यौहार के उपयुक्त बनाने के लिए उसके अंदर मौजूद सभी गंदगी को साफ किया गया और उसके आसपास भी सफाई की गई। मुख्य सड़क से छठ घाट की ओर जाने वाले मार्ग की मरम्मत कर उसे नरम मिट्टी से ढक दिया गया है। पंपू तालाब छठ घाट में वार्ड संख्या 24 के बेल डांगाल, महुआ डंगाल, लोको क्वार्टर रेलवे कॉलोनी के हजारों लोग पूजा करने जाते हैं। नगर निगम की ओर से छठ घाट में लाइट, पेयजल, सड़कों पर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। पूर्व वार्ड पार्षद वशीमुल हक ने कहा कि नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के निर्देश पर सभी घाटों में सफाई कार्य किया जा रहा है। इस घाट में सफाई होने से छठ व्रतियों को काफ़ी आसानी होगी।


Spiderman Durgapur में, Video Viral, बड़ा सवाल कौन था
 

Sail Pay Revision Best, Diwali से पहले एरियर भुगतान : हरजीत सिंह

Leave a Reply