WB School Reopens : मुख्यमंत्री का निर्देश 15 से स्कूल खोलने की तैयारी करें
बंगाल मिरर, कोलकाता : WB School Reopens कोरोना संकट के कारण करीब दो साल बाद राज्य में स्कूल खुलने जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार 15 नवंबर से स्कूल खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में एक प्रशासनिक बैठक में यह बात कही। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी से कहा, ”कालीपुजी, छठपूजा, जगधात्री पूजा खत्मा होने पर15 नवंबर से स्कूल खुले सके इसे देखे। ” इससे पहले स्कूलों की सफाई करनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा, सरकार 15 तारीख से फिर से दुआरे सरकार शुरू करेगी। हालांकि इस बार कैंप दो जगहों पर सिर्फ भवानीपुर और मुर्शिदाबाद में होगा। क्योंकि वोट की वजह से सरकार यहां तीन जगहों पर दुआरे सरकार नहीं हो सका था
प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी से कहा, ”जहां दुआरे सरकार नहीं हुआ था, वहां 15 के बाद दुआरे सरकार कैंप आयोजित किया जायेगा। 4 तारीख को कालीपूजा , 6 तारीख को भाई दूज, छठ पूजा 10 और 11 को। 13 तारीख को जगधात्री पूजा। आपको 15 तारीख से शुरुआत करनी है। स्कूल-कॉलेज न 15 तारीख से खोलें। इससे पहले स्कूल कॉलेजों की सफाई करनी होगी। उन्हें भी ध्यान में रखना होगा।”
कोरोना के बाद जब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई तो अलग-अलग राज्यों में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया. हालांकि, पश्चिम बंगाल में स्कूल नहीं खुला। हालांकि, ममता बनर्जी ने पहले कहा था कि कालीपूजा के बाद स्कूल फिर से खोला जाएगा। हालांकि, उन्होंने उस समय कहा था कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस फैसले पर आखिरकार मुहर लग गई। लेकिन साथ ही, कोलकाता और राज्य में कोरोना की स्थिति इस समय काफी चिंता पैदा कर रही है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि कालीपूजा के बाद स्कूल खोलने WB School Reopens की स्थिति कितनी अनुकूल होगी।
SAIL WAGE REVISION TODAY CITU करेगी विरोध, बताया श्रमिक विरोधी