ASANSOL

KNIA में सुविधाओं के लिए चैंबर अध्यक्ष के पत्र को मंत्रालय ने भेजा संबंधित विभाग को

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक पत्र लिखा । इसके जरिए उन्होंन अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयर पोर्ट पर यात्रियों की सुविधा सुविधा के लिए हवाई अड्डे के परिसर के अंदर बस सेवा या एयरो ब्रिज के लिए अनुरोध किया । उन्होंने लिखा कि में लोग टर्मिनल से फ्लाइट ट्रांसफर और फ्लाइट टू टर्मिनल ट्रांसफर जैसे मुद्दों का सामना कर रहे हैं । किसी भी परिवहन सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण ण यात्रियों को रनवे से फ्लाइट तक अन्य रास्ते से गुजरना पड़ता है । बरसात के इस मौसम में राहगीरों को परिवहन सेवाओं की कमी के कारण काफी परेशानी होती है । खराब मौसम में किसी के लिए भी रनवे से चलना सुरक्षित नहीं है , खासकर महिलाओं , बच्चों और नागरिकों के लिए । इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  । यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए इस सेवा को शुरू करने का अनुरोध किया । मंत्रालय ने पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को पत्र कार्रवाई के लिए भेज दिया। 

naresh agarwal

Leave a Reply