Asansol नगरनिगम चुनाव की तैयारी शुरू की टीएमसी ने
बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य में भले ही अभी निकाय चुनाव को लेकर संशय बना है, लेकिन टीएमसी ने लग रहा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 38 के कालीपहाड़ी स्थित टीएमसी कार्यालय तथा वार्ड 39, 86 में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को लेकर प्रदेश टीएमसी सचिव सह नगरनिगम संयोजक वी. शिवदासन दासू के नेतृत्व में बुधवार को अलग-अलग बैठक की गई।
इस दौरान वी. शिवदासन दासू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी एकजुट होकर संगठन के लिए कार्य करें। इस विधानसभा क्षेत्र में दुर्भाग्यवश हमलोग हार गये। बुरे समय में जिन कार्यकर्ताओं ने हमारा साथ दिया, उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए। पार्टी में कोई नेता बड़ा नहीं होता है, कार्यकर्ताओं के कारण ही नेताओं का वजूद है। इसलिए पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दें। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर नगरनिगम चुनाव की तैयारी में जुट जायें। पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनायेगी, उसे जितायें। विधानसभा की गलती यहां न होने दे। पार्टी का उम्मीदवार जीतेगा, तभी सभी सिर उठाकर रह पायेंगे। इस दौरान टीएमसी नेता प्रमोद सिंह, मनोज हाजरा, गोविंद हांसदा, श्रीनिवास ठाकुर, किशन बाउरी, मिंटू सिंह आदि मौजूद थे।
वहीं वार्ड 52 में विजया मिलन का आयोजन किया गया। जहां आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हए। उन्होंने लोगों को दुर्गापूजा, दीवाली और छठ की शुभकामना दी। कार्यकर्ताओं को नगरनिगम चुनाव तथा लोकसभा उपचुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।
Asansol-Durgapur के 5 पर्यटकों की मौत, उत्तराखंड में हुए हादसे के शिकार