BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

PGCIL मैथन उपकेन्द्र द्वारा सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बंगाल मिरर, काजल मित्रा, सालानपुर : आज दिनांक 28.10.2021 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2021 के अंतर्गत पावरग्रिड कार्पो रेशनआफ इंडिया लिमिटेड PGCIL के सौजन्य से ग्राम सभा जागरूकता अभियान के तहत कोविड -19 के मानदंडों का पालन करते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया | उक्त कार्यक्रम में सालनपुर पंचायत समिति सभापति- फल्गुनी घाशी ,सालानपुर अंचल ग्राम प्रधान- रानू राय,अल्लाडी पंचायत ग्राम प्रधान- मो. सलीम मियाँ, समाज सेबी भोला सिंग, समेत अल्लाडीह ग्राम पचायतों के सदस्यगण का स्वागत पावरग्रिड मैथन उपकेन्द्र के मुख्य प्रबंधक (प्रभारी ) मनन कुमार सिंह द्वारा अंग बस्त्र प्रदान करके किया गया, बैठक में मैथन उपकेन्द्र ( प्रभारी) मनन कुमार सिंह एव अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।  सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पारदर्शिता एव सत्यनिष्ठा को बनाए रखने एव आम जनता को जागरूक करने के लिए अपने अपने विचारों को प्रस्तुत किया |

Asansol गोल्ड लोन कंपनी लूट में 2 रिमांड पर 

Asansol नगरनिगम चुनाव की तैयारी शुरू की टीएमसी ने

Leave a Reply