ASANSOL

KBC LIVE ASANSOL के शिक्षक ने जीते 25 लाख

बंगाल मिरर, आसनसोल: KBC LIVE ASANSOL के शिक्षक ने जीते 25 लाख । कौन बनेगा करोड़पति 13 हुए सीजन में आसनसोल के शिक्षक इंद्रजीत दे ने 2500000 रुपए जीते। इंद्रजीत हीरापुर सर्किल के दक्षिण पाड़ा फ्री प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं उनका घर आसनसोल के धादका इलाके में है।

KBC LIVE
केबीसी में हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने आसनसोल के इंद्रजीत दे

शिक्षक इंद्रजीत दे की इस उपलब्धि से उनके करीबियों के साथ ही शिक्षकों में खुशी की लहर है। पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रूद्र ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है। आज दिवाली के दिन उनका एपिसोड प्रसारित हुआ जिसे शिल्पांचल वासियों ने काफी उत्साह के साथ देखा

Leave a Reply