ASANSOL

Asansol में तंबाकू उत्पादों के खिलाफ अभियान, मचा हड़कंप

https://fb.watch/98Cmtqf_oE/

बंगाल मिरर, आसनसोल :  (Asansol News Today In Hindi ) Asansol में तंबाकू उत्पादों के खिलाफ अभियान, मचा हड़कंप. राज्य सरकार के आदेशानुसार सात नवम्बर से पुरे राज्य में गुटखा एवं तंबाकू जनित उत्पादों की बिक्री पर रोक एक साल के लिए बढ़ा दी गई है । आज आसनसोल नगर निगम द्वारा वाइस चेयरपर्सन  डा. अमिताभ बसु के नेतृत्व में छापेमारी की गई। ।

तंबाकू के खिलाफ अभियान

टीम ने आसनसोल बाजार, स्टेशन रोड, राहा लेन से आदि इलाकों में  अभियान चलाया गया । इस मौके पर ओएस बीरेन अधिकारी, अभियंता नयन नष्कर सहित निगम के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे । दरअसल निगम को जनसाधारण की तरफ से एक शिकायत मिली थी कि राज्य सरकार द्वारा घोषणा किए जाने के बाद भी कई दुकानदार चोरी छिपे गुटखा और पान मसाले की बिक्री कर रहें हैं । इन्हीं को रोकने के लिए आज निगम की तरफ से यह अभियान चलाया गया । डा. बसु  ने कहा कि कल इसे लेकर निगम मुख्यालय में बैठक है। छठ के बाद व्यापक अभियान चलाया जायेगा। 

Barakar में अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम, मचा हड़कंप 

Coal Smuggling Case : LALA के 4 सहयोगियों को नहीं मिली जमानत

Leave a Reply