ASANSOL

जिले में सीधे अनाज खरीद के लिए खुलेंगे पांच सीपीसी, दलालों- कालाबाजारी पर लगेगा अंकुश

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले में सरकारी दर पर लोगों को अनाज खरीदने की सुविधा के तहत सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) खोलने को लेकर एडीडीए के सभागार में डीएम एस अरुण प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में विभिन्न ब्लॉकों में सीपीसी खोलने पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गापुर के कांकसा व फरीदपुर में पहले से दो सीपीसी का संचालन हो रहा है। अब जिले में पांच नई सीपीसी खोलने की पहल हो रही है।

इसके खुलने से आम लोगों को अनाज खरीदने में सुविधा होगी। यहां बिना किसी दलाल के सरकारी दर पर लोगों के लिए अनाज की उपलब्धता रहेगी।उन्होंने कहा कि जिले में बाराबनी ब्लॉक तथा सालानपुर ब्लॉक के अलावा कांकसा में दो तथा फरीदपुर मे एक सीपीसी खोलने के साथ जिला में सीपीसी की संख्या 7 हो जाएगी। मौके पर अतिरिक्त जिला अधिकारी (शिक्षा) संजय पाल, फूड सप्लाई जिला संयोजक संजीव हाजरा के अलावा पुलिस अधिकारी तथा फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Asansol Durgapur में अवैध रूप से ग्राउंड वाटर लिफ्ट करनेवालों पर कार्रवाई का निर्देश

शिल्पांचल में छठ के पहले अर्घ्य की तैयारी पूरी, आकर्षक छटा बिखेर रहे छठ घाट, प्रभु घाट पर भव्य आयोजन

Burnpur में दो दिवसीय स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता 13-14 को

Leave a Reply