ASANSOL

Asansol में पुलिस का एक्शन, मचा हड़कंप, नो-पार्किंग से दर्जनभर वाहन जब्त

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ( Asansol live News Today ) आसनसोल में ट्रैफिक की समस्या कई महीनों से बढ़ती जा रहा है जैसे कि हट्टन रोड से लेकर राहा लेन के बीच जितने भी पार्किंग है सभी पार्किंग को नगर निगम ने जितना जगह दिया है उतना जगह में पार्किंग नहीं कर कर 10 से 12 फुट आम लोगों की चलने वाले रास्ता को भी दखल करके वहां पर वाहन रखते थे। जिसके कारण रोड काफी सकरा हो जाने के कारण कोई दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। बीते दिनों संयुक्त रूप से निरीक्षण कर पार्किंग जोन के लिए क्षेत्र चिन्हित कर दिया गया था। 

पुलिस का एक्शन


लेकिन इसके बावजूद शहर में ट्रैफिक की समस्या हो रही थी. जाम की समस्या  को देखते हुए एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल के निर्देशानुसार आसनसोल साउथ थाना ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी तापस दुबे ने अपने ट्रैफिक पुलिस और एक क्रेन को लेकर जमकर अभियान चलाया। जिससे हड़कंप मच गया। 
 सुभाष इंस्टीट्यूट के पास से बीच रास्ते में अवैध रूप से पार्किंग किए गए 10 से 15 गाड़ी को चैन से बांधकर जप्त किया गया पूरे बाजार में हड़कंप मच गई घटनास्थल पर कोई अपनी गाड़ी को मांगने आया तो उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया

एसीपी प्रदीप मंडल ने कहां की ट्रैफिक जाम होने के कारण बहुत सारे लोग पार्किंग में अपनी जगह को छोड़कर और भी जगह आगे बढ़ाकर वाहन रख देते हैं जिससे रोड छोटा हो जाने के कारण काफी समस्या का समाधान करना पड़ा है आम नागरिकों को इसी को हम लोग समाधान करने के लिए पहुंचे आज सभी को चेतावनी दिए हैं नेक्स्ट टाइम से अगर ऐसा किसी ने किया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी

Asansol बाजार में हॉकर खुद आयेंगे दायरे में, चैंबर की पहल पर अभियान आज से


Asansol बाजार में दायरे के बाहर पार्किंग पड़ेगी भारी, जोन के लिए क्षेत्र चिन्हित
 

Leave a Reply